Title : Google मैप्स से ऐसे ढूंढे अपना खोया हुआ स्मार्टफोन....
link : Google मैप्स से ऐसे ढूंढे अपना खोया हुआ स्मार्टफोन....
Google मैप्स से ऐसे ढूंढे अपना खोया हुआ स्मार्टफोन....
ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में भी 'Find Your Phone' जैसे फीचर्स हैं। इन फीचर्स के होने से आपका फोन जहां-जहां होकर जाएगा, उसकी लोकेशन ट्रैक होती रहती है। गूगल मैप की मदद से आप अपने डिवाइस की लोकेशन टाइमलाइन के फॉर्म में ट्रैक कर सकते हैं।
आपको आश्चर्य हो रहा होगा ना कि, यह सब कैसे होता है? इसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन के साथ कोई स्मार्टफोन या पीसी होना चाहिए। इसके अलावा आपके गूगल अकाउंट का लॉगइन आईडी और पासवर्ड भी होना जरूरी है। अब इन स्टेप्स से आप अपना खोया फोन ट्रैस कर सकते हैं...
1. अपने स्मार्टफोन या पीसी पर Google Map को ओपन करें।
2. अपने खोए हुए स्मार्टफोन से लिंक्ड गूगल अकाउंट को लॉग इन करें।
3. अब ऊपर दाईं ओर के तीन हॉरीजॉन्टल बार आइकन पर क्लिक करें।
4. 'Your timeline' ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
5. यहां आपको वह साल, महीना और दिन एंटर करना होगा, जिस दिन का आप अपने डिवाइस की लोकेशन देखना चाहते हैं।
6. अब मैप आपके डिवाइस की उस वक्त की लोकेशन के साथ-साथ लोकेशन हिस्ट्री भी दिखाएगा।
नोट: इस फीचर के बेहतर ढंग से काम करने के लिए आपका डिवाइस स्विच ऑन होना चाहिए और उसका लोकेशन फीचर भी ऑन होना चाहिए।
अब ऐपल जैसे स्मार्टफोन्स में 'Find My Phone' जैसे फीचर्स आ गए हैं।
thus Article Google मैप्स से ऐसे ढूंढे अपना खोया हुआ स्मार्टफोन....
that is all articles Google मैप्स से ऐसे ढूंढे अपना खोया हुआ स्मार्टफोन.... This time, hopefully can provide benefits to all of you. Okay, see you in another article posting.
You now read the article Google मैप्स से ऐसे ढूंढे अपना खोया हुआ स्मार्टफोन.... with the link address https://referenceofafilm.blogspot.com/2018/09/google.html
0 Response to "Google मैप्स से ऐसे ढूंढे अपना खोया हुआ स्मार्टफोन...."
Post a Comment